इंदौर में फिनटेक सिटी बनने से उपलब्ध होंगे लगभग 75 हजार रोजगार

मप्र : फिनटेक सिटी बनने से उपलब्ध होंगे लगभग 75 हजार रोजगार

भोपाल, 07 अक्टूबर (जस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में फिनटेक सिटी विकसित की जायेगी। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 52 एकड़ में विकसित की जाने वाली इस सिटी के माध्यम से लगभग 75 हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहाँ मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में इस संबंध में सैद्धांतिक सहमति दी गयी।

शिवराज ने बैठक में निर्देश दिये कि फिनटेक सिटी परियोजना आर्थिक रूप से लाभकारी हो। फिनटेक सिटी का आदर्श मॉडल बनायें। इस संबंध में सभी कार्रवाई समय-सीमा में करें। बताया गया कि इंदौर फिनटेक सिटी सुपर कॉरीडोर के समीप पीपीपी मोड में विकसित की जायेगी। इसके पास टीसीएस और इंफोसिस संस्थान स्थित हैं। फिनटेक सिटी में 1500 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित है। इस सिटी में वित्तीय संस्थान, आईटी, कांफ्रेंस एरिया आदि विकसित किये जायेंगे।

बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, मुख्य सचिव अंटोनी डि सा, प्रमुख सचिव राजस्व के.के. सिंह, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मलय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल, कलेक्टर इंदौर पी. नरहरि तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश सिंह उपस्थित थे।