छग : मात्र 200 रूपए में एसी बस में भोजन व नाश्ते के साथ राजधानी दर्शन

रायपुर, 17 अक्टूबर (जस)। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा शुरू की गई ‘रमन जन पर्यटन योजना’ के तहत अब लोग राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा विगत 15 अक्टूबर को इस योजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल मात्र 200 रूपए प्रति व्यक्ति शुल्क लेकर वातानुकूलित बस में दोपहर भोजन एवं शाम का चाय-नाश्ता के साथ नया रायपुर हमर राजधानी दर्शन करायेगा।

हमर राजधानी दर्शन के तहत नया रायपुर, सिरपुर, गिरौदपुरी, बारनवापारा, चित्रकोट, तीरथगढ़ एवं अन्य पर्यटन स्थल, ताला, मल्हर, शिवरीनारायण एवं रतनपुर का भ्रमण निर्धारित दिवसों में शुल्क देकर कर सकेंगे। हमर राजधानी दर्शन की यह योजना शनिवार एवं रविवार के लिए होगी।

पर्यटन मण्डल ने प्रत्येक सोमवार को दो दिन एवं एक रात का टूर पैकेज सिरपुर, गिरौदपुरी, बारनवापारा अभ्यारण के लिए प्रारंभ किया गया है। जिसके लिए शुल्क रात्रि विश्राम एवं भोजन के साथ 700 रूपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मंगलवार को चित्रकोट, तीरथगढ़ और अन्य पर्यटन स्थलों के लिए दो दिन दो रात का टूर पैकेज है। इसके अंतर्गत रात्रि विश्राम दण्डामी लग्जरी रिर्सोट चित्रकोट में होगा। इस पैकेज का पर्यटन मण्डल द्वारा प्रति व्यक्ति 900 रूपए शुल्क भोजन व्यवस्था के साथ रखा गया है।

इसी तरह से प्रत्येक शुक्रवार को एक दिन का टूर ताला, मल्हर, शिवरीनारायण एवं रतनपुर के लिए पैकेज है। जिसका 500 रूपए शुल्क प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। योजना के मुताबिक सभी टूर पैकेज प्रत्येक बस 15 अक्टूबर से 30 जनवरी तक तथा 1 मई से 30 जून तक के लिए रहेगा। टूर पैकेज बुक कराने के लिए पर्यटन मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18001026415 पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक या राजधानी रायपुर स्थित पर्यटन सूचना केन्द्र घासीदास संग्रहालय सिविल लाईन्स से संपर्क किया जा सकता है।