75वां स्वतंत्रता दिवस 

75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण 40 से ज्यादा कैमरों से

75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2021 को दूरदर्शन पर समारोह के सजीव प्रसारण में 40 से ज्यादा कैमरों के दृश्य शामिल होंगे, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किले पर तिरंगा फहराने के ऐतिहासिक पल को और भी समृद्ध व व्यापक बनाएंगे।

प्रसार भारती ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के साथ, दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो लाल किले की प्राचीर से होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण आप तक पहुंचाएंगे।

75वां स्वतंत्रता दिवस  समारोहों का प्रसारण डीडी और एआईआर पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शाम 7 बजे राष्ट्रपति  राम नाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संदेश के साथ शुरू होगा।

आल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल अंग्रेजी और हिंदी में पूरे समारोह की लाइव कमेंट्री आप तक पहुंचाएंगे। आल इंडिया रेडियो दिन भर विभिन्न देशभक्ति के और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा।

दूरदर्शन चैनलों, डीडी नेशनल यूट्यूब चैनल पर मल्टीपल लाइव-स्ट्रीम्स पर हाई-डेफ्निशन व्यू में भव्य समारोहों के प्रसारण के अलावा, लाल किले की प्राचीर के 360 डिग्री व्यू, मनोरम परिदृश्य और दुर्लभ दृश्यों के साथ आपने स्मार्टफोन पर पूरी कवरेज भी पहुंचाई जाएगी।