A traditional buffalo fight on the occasion of Bhugali Bihu festival

भूगाली बिहू उत्सव के अवसर पर एक पारंपरिक भैंस लड़ाई

असम के शिवसागर जिले के ऐतिहासिक रूपही पथार में भूगाली बिहू  उत्सव के अवसर पर एक पारंपरिक भैंस लड़ाई आयोजित की गई।
माघ बिहु या भूगाली बिहु असम प्रदेश में मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है। यह माघ माह में 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह फसलों की कटाई और उससे उपजे उल्लास का प्रतीक है।

Courtesy AIR