Abu Dhabi's Hindu temple is an extension of the idea of unity in diversity

अबू धाबी का हिन्दू मंदिर विविधता में एकता के विचार का विस्तार है

नई दिल्ली 14 फरवरी। अबू धाबी में 700 करोड़ रुपए की लागत से 27 एकड़ में बने पहले हिंदू मंदिर  BAPs Hindu Temple का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मंदिर विविधता में एकता के विचार को विस्तार दे रहा है।

मोदी ने कहा की इस मंदिर की जो भव्यता दिखराही है उसमें अपने Brother His Highness शेख मोहम्मद बिन जायद की विशाल सोच भी झलक रही है। मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की जो भूमिका रही उसकी जितनी तारीफ की जाये वह काम है।

मोदी ने मंदिर को मानवीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय कहा। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक है। आज वसंत पंचमी के दिन बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात अबू धाबी में नवनिर्मित इस मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बाप्स) ने बनाया है।

मोदी ने इस मंदिर में स्वामीनारायण भगवन की मूर्ति का अभिषेक किया और आरती में भी भाग लिया।

इस हिंदू मंदिर के सात शिखर हैं, जो सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं।