Ekatma Yaatra

आदि गुरु शंकराचार्य एकात्म यात्रा मध्यप्रदेश के झाबुआ में

आदि गुरु शंकराचार्य एकात्म यात्रा ने गुरूवार को  मध्यप्रदेश के झाबुआ में 46 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ 162 धातु पात्र का संचय किया। अशोकनगर में 12 किलोमीटर और शिवपुरी में 105 किलोमीटर दूरी तय की और क्रमश: 10 और 193 धातु पात्रों का, दमोह जिले में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर 425 धातु पात्रों का, मण्डला में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर 75 धातु पात्र और बालाघाट जिले में 70 किलोमीटर की दूरी तय कर 47 धातु पात्र का संकलन किया।

झाबुआ, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, मण्डला एवं बालाघाट जिले में हुआ धातु संचयन

आदि गुरु शंकराचार्य की अष्ट धातु प्रतिमा निर्माण के लिये झाबुआ जिले में दो जनवरी से आरंभ एकात्म यात्रा ने गुरूवार को पेटलावद नगर में प्रवेश किया। पेटलावद में आदिवासी लोक-नृत्य के मध्य मुस्लिम समाज ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। पेटलावद में 501 कलशों के साथ विशाल कलश-यात्रा निकाली गई।

यात्रा के प्रारंभ स्थान थांदला से और पेटलावद में दोपहर को हुए जन-संवाद के बीच यात्रा 9 गाँव और कस्बों से गुजरी, जिसका 58 स्थानों पर पादुका पूजन किया गया। तीन कलश-यात्रा, एक शोभा-यात्रा और 8 उप-यात्रा में 6,350 लोगों ने भागीदारी की। पेटलावद में 1500 लोगों की उपस्थिति में हुए जन-संवाद को स्वामी संवित सोमगिरि, स्वामी भूमानंद सरस्वती, यात्रा प्रभारी श्री विजय दुबे, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड उपाध्यक्ष नारायण व्यास आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

अशोकनगर के चंदेरी से सुबह 10.15 बजे और शिवपुरी में सुबह 11 बजे यात्रा आरंभ हुई। अशोकनगर के तीन गाँव में पादुका पूजन हुआ, जिसमें लगभग 7 हजार लोगों की भागीदारी हुई। शिवपुरी जिले के 11 गाँव-कस्बों से गुजरने वाली यात्रा का 31 जगह स्वागत और पादुका पूजन हुआ, जिसमें 105 कलश-यात्राएँ, 31 उप-यात्राएँ और 8 हजार लोग शामिल हुए।

दोपहर को शिवपुरी के चन्द्रशेखर आजाद पार्क में होने वाले जन-संवाद में परमानंद महाराज, राधे राधे महाराज, महंत शिवेश गिरि, राघवेन्द्र शर्मा आदि ने लगभग 3 हजार 500 लोगों को संबोधित किया। जन-संवाद में मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम, अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

इसके बाद यात्रा शिवपुरी जिले के 16 अन्य ग्रामों और कस्बों से गुजरी, जहाँ 20 स्थानों पर स्वागत एवं पादुका पूजन हुआ। छह-छह कलश एवं उप यात्रा और 3 शोभा-यात्रा में 12 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। शाम को शिवपुरी के करेरा में हुए जन-संवाद में स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, श्री परमानंद महाराज, श्री राधे राधे महाराज, श्री महंत शिवेश गिरि ने 4 हजार लोगों को यात्रा के बारे में जानकारी दी। शिवपुरी जिले में 4 हजार महिलाएँ कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं, 300 बाइक की रैली निकाली गई और रथ द्वारा शोभा-यात्रा निकाली गई।

दमोह जिले में 12 गाँव-कस्बों से गुजरने वाली यात्रा का 16 स्थानों पर स्वागत और पादुका पूजन किया गया, जिसमें लगभग 3 हजार लोगों ने भाग लिया और 16 कलश-यात्रा, 10 शोभा-यात्रा और 110 उप यात्राएँ निकाली गईं। दोपहर में दमोह के तहसील ग्राउण्ड में हुए जन-संवाद में महामण्डलेश्वर अखिलेश्वरानंद, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक श्री देवनारायण श्रीवास्तव श्री सुल्तान सिंह शेखावत, श्री रामअनुग्रह दास, जय जय सरकार, छोटे सरकार महंत, श्री राधेश्याम महाराज जोगनकुण्ड, श्री प्रपन्नदास महाराज, श्री आत्मानंद सरस्वती, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े आदि ने संबोधित किया।

शाम को पथरिया में हुए जन-संवाद में महामण्डलेश्वर अखिलेश्वरानंद, कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत, विधायक श्री लखन पटेल, श्री देवनारायण श्रीवास्तव, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखड़े, श्री प्रपन्न दास महाराज, श्री आत्मानंद सरस्वती, कथा-वाचक श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा और श्री रामभद्र मिश्रा भी उपस्थित थे। यहाँ सिक्ख समुदाय एवं पेंशनर्स द्वारा यात्रा का स्वागत कर साधु-संतों को स्मृति-चिन्ह भेंट किये गये। संवाद में 1500 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। बेटी बचाओ अभियान की जानकारी दी गई और जगह-जगह सुंदर रांगोली बनाई गई।

मण्डला में यात्रा सुबह 9.30 बजे और बालाघाट के पाद्रीगंज विकासखण्ड से दोपहर 4.30 बजे आरंभ हुई। मण्डला में 23 गाँव और कस्बों से गुजरने के दौरान पादुका पूजन और स्वागत हुआ। लगभग 34 हजार लोगों ने 16 कलश-यात्रा, 13 शोभा-यात्रा और 55 उप यात्रा में भाग लिया। दोपहर को मण्डला के नैनपुर में होने वाले जन-संवाद में स्वामी मुक्तानंद, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक श्री पंडित सिंह धुर्वे और श्री रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, आदिवासी विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह ने भाग लिया।

शाम को मण्डला के परसवाड़ा में होने वाले मुख्य जन-संवाद में 5 हजार लोगों को स्वामी मुक्तानंद और कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने संबोधित किया। बालाघाट में जन-सहयोग के माध्यम से 2500 लोगों का समरसता भोज का आयोजन किया गया। यात्रा का स्वागत पुरुषों और महिलाओं ने पारम्परिक नृत्य से किया। स्वच्छ भारत अभियान में रथ-यात्रा निकाली गई और नशामुक्ति अभियान रथ निकाला गया।