भारत को विश्वशक्ति बनाने के लिए सभी प्रान्तों को जुटना होगा : जसबीर

जयपुर, 6 मार्च। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने ख्वाज़ा मोईनुद्दीन एजुकेशन एंड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को अजमेर में आयोजित “नेशनल पीस कॉन्फ्रेन्स“ में भारत को विश्वशक्ति बनाने की अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम में सभी वर्गों, सभी मजहबों, जातियों, भारत के सभी प्रान्तों को जुटना होगा एवं इसे मिशन एवं विज़न के साथ एक लक्ष्य के रूप में लेकर जल्दी से जल्दी पूरा करना होगा।

सिंह ने कहा कि यह कार्य केवल केन्द्र अथवा राज्य सरकारों का नहीं है इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी वर्गों के युवा एवं महिलाओं के साथ की भी आवश्यकता है। उन्होंने कट्टरवाद व आतंकवाद को आश्रय देने वाले तत्वों को निरूत्साहित करने की सलाह दी।

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सामाजिक समरसता, राष्ट्रवाद, राष्ट्र एकता और अखण्डता के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्मों के धर्मगुरूओं को इस पुनीत कार्य में योगदान देने की भी अपील की।

“नेशनल पीस कॉन्फ्रेन्स“ का प्रमुख उद्देश्य शान्ति सद्भाव एवं राष्ट्रवाद की भावना का विकास करना था। कॉन्फ्रेन्स की अध्यक्षता ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह दीवान द्वारा की गई। इस कॉन्फ्रेन्स में भारत सेे सभी धर्मों के धर्मगुरूओं, सन्तों एवं प्रमुख दरगाहों के दीवान आमंत्रित थे। सभी धर्मगुरूओं द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए।