Narendra Modi

उप्र का भाग्य बदलने का वक्त आ गया है : मोदी

रोहनिया (वाराणसी),6 मार्च | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनके लिए गुजरात से आकर पूर्वांचल का प्रतिनिधि बनना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने का वक्त आ गया है। वाराणसी के रोहनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बातें कही। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अंतिम चरण के मतदान के दौरान भारी संख्या में मतदान कर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।

मोदी ने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से वाराणसी में हैं। इस दौरान उन्हें जनता का जो प्यार मिला, वह अभिभूत करने वाला है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के बदलाव के लिए एक रोडमैप तैयार किया है और उसे साकार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक दो सपनों को पूरा करना है। पहला काम, पांच वषरें के भीतर किसानों की आय दोगुनी करना है और दूसरा काम गरीब से गरीब परिवार को घर दिलाना है।

उन्होंने कहा कि किसानों की ताकत को पहचानने की जरूरत है। हजारों करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरूआत की गई है और इस योजना के तहत किसानों को लाभ मिल रहा है।

मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद देश में यूरिया का संकट भी दूर हुआ है। पहले यूरिया की कालाबाजारी होती थी और आए दिन लाठीचार्ज हुआ करता था। किसानों को यूरिया मिलने का उपाय सरकार ने किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन साल के भीतर 55 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन देने का काम किया गया। गरीबों के लिए कुछ करने के उद्देश्य से ही मैं दिन-रात काम कर रहा हूं। लेकिन उप्र की सरकार पूरी तरह से भेदभाव से भरी हुई है क्योंकि यह सरकार केवल वोट बैंक की चिंता करती है।

उन्होंने कहा कि उप्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। नकल माफिया, शराब माफिया और खनन माफियाओं का बोलबाला है। कानून व्यवस्था खराब होने की वजह से ही पुलिस थानों को सपा का कार्यालय बना दिया गया है। अगर कोई पुलिसकर्मी ईमानदारी से काम करने की कोशिश करता है तो उसका तबादला कर दिया जाता है। भाजपा की सरकार बनीं तो हम पुलिसवालों को सम्मान की दिलाने का काम करेंगे।

मायावती पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बुआ और भतीजे पर जनता को अब भरोसा नहीं है। अब तक आपने इनको और इनके कारनामों को देख लिया है। अब आपके पास मौका आया है, इसीलिए आप अपने भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए मतदान करिए।  –आईएएनएस

(फाइल फोटो)