Donald trump

अमेरिकी मतदाताओं की इच्छा, ट्वीट करना बंद करें ट्रंप

वाशिंगटन, 23 नवंबर | अमेरिकी मतदाता चाहते हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट करना बंद कर दें। एक नए मत सर्वेक्षण में यह राय सामने आई है। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्युनिपियाक यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के मुताबिक, 59 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि ट्रंप को अपना निजी ट्विटर खाता बंद कर देना चाहिए।

क्युनिपियाक यूनिवर्सिटी मत सर्वेक्षण के सह निदेशक टिम मेलॉय के मुताबिक मतदाताओं का कहना है, “आपको (ट्रंप को) काम मिल चुका है। अब एक ट्वीटर की तरह नहीं, एक नेता की तरह व्यवहार करें।”

मतदाताओं ने कहा, “हम इस बात पर निगाह रखे हुए हैं कि आप ब्रांड ट्रंप को नहीं, देश को ऊपर रखेंगे।”

सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश मतदाताओं ने कहा कि वे ‘राष्ट्रपति के तौर पर डोनल्ड ट्रंप के अगले चार सालों को लेकर आशावान हैं।’

करीब 52 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि ट्रंप की नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी, वहीं 31 प्रतिशत ने कहा कि यह नीतियां अर्थव्यवस्था को कमजोर करेंगी।

अमेरिका की एकजुटता के संदर्भ में सर्वेक्षण में शामिल 49 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि ट्रंप देश को एकजुट नहीं कर पाएंगे, जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि वह देश को एकजुट कर पाएंगे।

अधिकांश मतदाताओं का मानना है कि ट्रंप देश को सही दिशा में आगे ले जाएंगे।

सर्वेक्षण 17-20 नवंबर के बीच किया गया, जिसमें देशभर के 1,071 मतदाताओं से बात की गई। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)