Bhamre

‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम

नई दिल्ली, 24 मई(जनसमा)। सभी भारतीय उद्योगों (निजी और सार्वजनिक) के लिए एक ही प्रकार की नीति और उत्‍पाद शुल्‍क रहेंगे। इससे निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के बीच समान अवसर सुनिश्चित होंगे। सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाया गया है।

यह बात मंगलवार को रक्षा राज्‍य मंत्री डॉ.सुभाष भामरे ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा संयुक्‍त रूप से आयोजित एक सम्‍मेलन के दौरान कही। अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार स्वदेशी रक्षा विनि‍र्माण क्षमता का विकास करने की दिशा में कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय निजी क्षेत्र के लिए विनिमय दर को सुरक्षा के साथ लागू किया गया है। उत्‍पादक शुल्‍क और कस्‍टम शुल्‍क में बीपीएसयू को मिलने वाले छूट को समाप्‍त कर दिया गया है।

डॉ. भामरे ने बताया, ‘‘भारत सरकार एक लंबी अवधि के लिए निजी उद्योग व क्षमता तैयार करने के लिए ‘सामरिक साझेदारी’ मॉडल तैयार करने की दिशा में कार्य कर रही है।’’ सरकार ने सामरिक भागीदारों का चयन करने के लिए एक टास्‍क फोर्स का गठन किया था जिसमें विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने मानदंडों का निर्धारण करने के लिए अपनी सुझाव दिये। टास्‍क फोर्स द्वारा प्रस्‍तुत की गई रिपोर्ट की सरकार ने जांच की है और जल्‍द ही सामरिक भागीदारों का चयन करने के लिए नीति जारी की जायेगी।