वुहान से भारतीयों को लाने वाले एयर इंडिया के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र

केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वुहान (Wuhan) कोरोनावायरसमें फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के अभियान में शामिल एयर इंडिया (Air India)  के 68 कर्मचारियों को 17 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया प्रशंसा पत्र (Appreciation letter)सौंपा।

पुरी ने इस अभियान में टीम भावना के साथ किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा ‘एयर इंडिया की टीम (Air India team) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से प्रभावित वुहान शहर की विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने देशवासियों को स्‍वेदश लाने के लिए जिस समर्पण भाव के साथ काम किया है उसपर हमें गर्व है। ‘

उन्‍होंने कहा ‘मुझे इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्‍सा बने लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया प्रशंसा पत्र सौंपने में गर्व महूसस हो रहा है। मैं इन सभी लोगों को राष्‍ट्र सेवा के उनके इस कार्य के लिए तहेदिल से धन्‍यवाद देता हूं।’

एयर इंडिया (Air India) के चालक दल द्वारा वुहान (Wuhan) शहर में एक आपातकालीन निकासी अभियान चलाया गया था और गंभीर परिस्थितियों से अवगत होने के बावजूद 31 जनवरी, 2020 और 1 फरवरी, 2020 को लगातार दो दिन 423 सीटों वाले बी-747 विमान वहां भेजे थे।

इस अभियान का नेतृत्व एयर इंडिया (Air India) के 68 सदस्यों के साथ कैप्टन अमिताभ सिंह ने किया था। श्री सिंह इस अभियान के परिचालन निदेशक थे।

वुहान भेजी गई एयर इंडिया (Air India) की टीम में 8 पायलट, चालक दल के 30 सदस्‍य, 10 वाणिज्यिक कर्मचारी और एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। एयर इंडिया के इस साहससिक कार्य की दुनिया भर के लोगों ने सराहना की है।