Coronavirus

केरल में कोरोनावायरस की आशंका में 8 लोग हैं अस्पतालों में भर्ती

केरल (Kerala) में कोरोनावायरस (coronavirus) की आशंका में 8 लोग विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) में अभी भी भर्ती हैं।

केरल सरकार द्वारा आज 17 फरवरी, 2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कासरगोड (Kasargod) जिले में एक, मलप्पुरम (Malappuram) में एक, कोझीकोड (Kozhikode) में दो तथा त्रिशूर (Thrissur ) में चार लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

मलप्पुरम के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति भर्ती है जबकि त्रिशूर में 3 लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital.) में तथा एक सामान्य अस्पताल में भर्ती है। कोझिकोड जिले में एक व्यक्ति बीच अस्पताल में और एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है।

केरल अलप्पुझा(Alappuzha)  जिला अस्पताल से कोरोनावायरस (coronavirus) की आशंका में भर्ती उन दो लोगों को छुट्टी दे दी गई है जो पिछले लंबे समय से निगरानी (surveillance) में रखे गए थे। इन लोगों में कोरोनावायरस coronavirus का कोई लक्षण नहीं पाया गया है।

केरल सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि एहतियात के तौर पर निगरानी में रखने के बाद घर भेजे गए लोगों से किसी तरह परहेज करने की जरूरत नहीं है ।

सरकार ने कहा है कि जिन्हें छुट्टी दे दी गई है उनमें रोग का कोई लक्षण नहीं पाया गया है।

कोझिकोड जिले की जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपूर जयश्री वी के अनुसार 22 लोगों को कोरोनावायरस (coronavirus)  के संबंध में निगरानी में रखा गया था। 28 दिन की निगरानी की अवधि उन्होंने पूरी कर ली है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है ।

अलप्पुझा जिले में अब किसी की निगरानी नहीं की जा रही है ।

केरल सरकार विभिन्न जिलों में जागरुकता अभियान चला रही है और लोगों को कोरोनावायरस (coronavirus)  से बचाव के उपाय बता रही है।

कई लोगों की टेलीकॉन्फ्रेंस काउंसलिंग भी की गई है।

इस समय केरल में लोगों के घरों की भी निगरानी की जा रही है जो चीन से लौट कर आए हैं।

अभी तक किसी प्रकार का कोई कोरोनावायरस (coronavirus)  का लक्षण किसी में भी नहीं पाया गया है। जिन लोगों को निगरानी में रखा गया है उन्हें एहतियात के तौर पर रखा गया है ताकि बीमारी को किसी भी तरह फैलने से रोका जा सके।

जिलों के कलेक्टर वायरस संक्रमण के बारे में मॉनिटरिंग कर रहे हैं।