Dr. Harsh Vardhan

चीन से लाये भारतीयों को छावला शिविर से छुट्टी, कोविद-19 का कोई लक्षण नहीं

कोरोनवायरस (कोविद -19)  (Covid 19) से ग्रस्त चीन के वुहान से लाकर नई दिल्ली के छावला (Chhawla) स्थित आईटीबीपी शिविर (ITBP camp) में रखे गये लोगों को छुट्टी दी जारही है।

आज रात तक लगभग दो सौ लोगों को छुट्टी दिए की संभावना है जिनमें मालदीव के सात लोग शामिल है।

जिन लोगों को छावला आईटीबीपी शिविर (Chhawla ITBP camp) में रखा गया था, उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) (Covid 19)  परीक्षण में निगेटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें छुट्टी दी जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य-मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने आज 17 फरवरी, 2020 को दोपहर आई टी बी पी शिविर जाकर वहां डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की टीम से मुलाकात की।

Photo : Dr. Harsh Vardhan wishing them a happy and healthy life ahead, at ITBP Chhawla Camp, in New Delhi on February 17, 2020.

डॉ. हर्षवर्धन ने वुहान Wuhan से लाए गये लोगों के साथ बातचीत की।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वास्‍तव में हम सभी के लिए यह  संतोष का क्षण है कि वुहान से वापस आए हमारे नागरिक स्‍वस्‍थ पाये गये हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि अभी तक 2,996 उड़ानों के 3,21,375 यात्री तथा 125 जहाजों के 6,387 यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है।

देश की 15 प्रयोगशालाओं में 2571 नमूनों की जांच की गई है और केरल में केवल तीन नमूने पॉजिटिव पाये गये हैं।

उन्‍होंने बताया कि पॉजिटिव मामलों में दो रोगियों की छुट्टी कर दी गई है और तीसरे की स्थिति स्थिर है।

केन्‍द्रीय स्‍तर पर बनाये गये कॉल सेन्‍टर में 4,400 कॉलें प्राप्‍त हुईं। इनमें से 390 अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कॉल प्राप्‍त हुई। 360 से अधिक ई-मेल प्राप्‍त हुई हैं और सीओवीआईडी 19 के बारे में उत्‍तर दिये गये हैं।