Corona patients

कोरोना मरीजों के लिए अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कॉलेज में 100 बेड की व्यवस्था

Corona patients

The Union Minister for Minority Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi chairing the Governing Body meeting of the Maulana Azad Education Foundation through video conferencing, in New Delhi on May 08, 2020.

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों (Corona patients) के उपचार के लिए की गई है। साथ ही एएमयू ने कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी की है, अब तक 9000 से ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं।

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा 1 करोड़ 40 लाख रूपए “पीएम केयर्स” में सहयोग किया गया है ।

नकवी ने बताया कि  कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित 1500 से ज्यादा स्वास्थ्य सहायक, कोरोना से प्रभावित लोगों की सेहत-सलामती (Corona patients) की सेवा में लगे हैं।

इन प्रशिक्षित स्वास्थ्य सहायकों (Health Care Assistants) में 50 प्रतिशत लड़कियां हैं जो कि देश के विभिन्न अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों (Corona patients)  की सेवा में मदद  कर रहे हैं।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री  मुख्तार अब्बास नकवी ने आज 09 मई, 2020 को नई दिल्ली में कहा कि देश भर में 16 हज हाउस को क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन  सुविधा हेतु विभिन्न राज्य सरकारों को दिया गया है, जिसका राज्य सरकारें आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर रही हैं।

नकवी ने बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह के अंतरगर्त ख्वाजा मॉडल स्कूल एवं कायड़ विश्राम स्थली को देश के विभिन्न भागों के कोरोना प्रभावित लोगों के क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन के लिए दिया गया।

देश भर से आये सभी धर्मों के 4500 से अधिक जायरीनों को लॉकडाउन के दौरान रहने, खाने-पीने और उनके स्वास्थ्य की संपूर्ण सुविधा दी गयी।

यह सभी व्यवस्था दरगाह कमिटी, दरगाह के खादिमों एवं सज्जादानशीं द्वारा की गई।

इस कार्य हेतु लगभग 1 करोड़ रूपए दरगाह कमिटी एवं कमिटी की अन्य संस्थाओं द्वारा खर्च किये गए जिनमें लोगों को उनके राज्यों में वापस भेजने की व्यवस्था भी शामिल थी।

देश भर में 16 हज हाउस को क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन  सुविधा हेतु विभिन्न राज्य सरकारों को दिया गया है, जिसका राज्य सरकारें आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर रही हैं।

नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी समाज के सभी लोगों के साथ इस लड़ाई में बराबर की  जिम्मेदारी निभा रहे हैं।