नोटबंदी से ऑफलाइन खुदरा कारोबार होंगे ऑनलाइन : रपट

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर | नोटबंदी से ऑनलाइन कंपनियों को ग्राहकों को अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने में मदद मिलेगी। लाइफस्टाइल ऑनलाइन पोर्टल लक्सेह्यूज डॉट कॉम की रपट में यह बात कही गई है। रपट में कहा गया है, “उच्च मूल्य के सामानों की खरीद बहुत सारे ग्राहक सोच-समझ कर नकदी से करते हैं। उन ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा उच्च मूल्य की इन चीजों की खरीद कार्ड से नहीं करेगा। इसलिए अगले दो-तीन सालों में इनकी मांग घटेगी। हालांकि जब बाजार में एक बार फिर पर्याप्त नकदी उपलब्ध हो जाएगी तो इन चीजों की खरीद फिर जोर पकड़ेगी। इस दौरान ऑनलाइन खरीद जोर पकड़ेगी। इसी के साथ कई लोगों का सोचना है कि कैश ऑन डिलिवरी के खत्म होने से ऑनलाइन बिक्री पर असर पड़ेगा, हालांकि लेनदेन बढ़ेगा।”

कस्टमाइज इंवीटेसन कार्ड मुहैया करानेवाली कंपनी पुनीत गुप्ता इंविटेशंस के गुप्ता का कहना है, “बहुत सारे भारतीय नकदी खरीदारी करना पसंद करते हैं। हमें उम्मीद है कि वे डिजिटल खरीदारी की आदत डालेंगे।”

एक्सक्लूसिव सोने और चांदी के सजावटी सामान बनाने वाली कंपनी वुडशिया के मालिक अनुज मलिक ने आईएएनएस को बताया, “हमारे बनाए आइटम भारत में कम ही बिकते हैं। हमारे मुख्य खरीदार कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बेल्जियम के हैं।”

अध्ययन के मुताबिक, नोटंबदी के बाद ई-कॉमर्स में तेज वृद्धि देखने को मिलेगी और बड़े ब्रांड अपने बारे में लोगों को जागरूक करने पर निवेश करेंगे।   –आईएएनएस