भाजपा

विधानसभा उप-चुनाव : दिल्ली समेत 5 राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। देश के आठ राज्यों में 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों में जारी मतगणना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल की भोरंज, असम की धेमाजी, मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ और दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट जीत ली है। इसके अलावा पार्टी दो अन्य विधानसभा सीट राजस्थान की धौलपुर और मध्यप्रदेश की अटेर सीट पर आगे चल रही है। कांग्रेस सिर्फ कर्नाटक की 2 सीटों पर आगे चल रही है।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश, असम, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 9 अप्रैल को उपचुनाव कराए गए थे।

दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट बीजेपी और अकाली दल ने आम आदमी पार्टी से छीनी है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति काफी खराब रही और उनके प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई यानि कुल पड़े मत का छठा हिस्सा भी वह हासिल नहीं कर पाए।

सुबह से जारी वोटों की गिनती में बीजेपी सबसे आगे रही थी। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे। एमसीडी चुनावों से पहले यहां से आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर यह है कि अभी तक उनका प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा जबकि यह सीट उनके ही विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।