चुनाव

छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 23 सितंबर को

निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) , केरल(Kerala) , त्रिपुरा (Tripura)  और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्य विधानसभाओं (Assembly ) में खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव (By elections) कराने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कहा कि छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की राज्य विधानसभाओं में चार स्पष्ट रिक्तियां हैं जिन्हें, भरने की आवश्यकता है।

विधानसभा (Assembly) निर्वाचन क्षेत्र हैं : छत्‍तीसगढ़ में दांतेवाड़ा (अनुसूचित जनजाति),, केरल में पाला, त्रिपुरा में बदरघाट (अनुसूचित जाति) तथा उत्‍तर प्रदेश में हमीरपुर।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि स्‍थानीय त्‍यौहारों, मतदाता सूचियों और मौसम की स्थिति जैसे विभिन्‍न कारकों पर विचार विमर्श करने के बाद आयोग ने इन रिक्‍तयों को भरने के लिए निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव (by election)  करवाने का निर्णय लिया है –

अधिसू‍चना जारी करने की तारीख है 28 अगस्त, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है 4 सितंबर, नामांकन जांच की तिथि हैं  5 सितंबर, उम्‍मीदवार के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 7 सितंबर तथा उपचुनाव (by election) के लिए  मतदान की तिथि  23 सितंबर है।

उपचुनाव (by election) की  मतगणना 27 सितंबर, 2019 को होगी।