काठमांडू से सिलीगुड़ी के बीच दैनिक मैत्री बस सेवा शुरू

Friendship Bus serviceनेपाल के भौतिक संरचना और परिवहन मंत्री (transport Minister) रघुबीर महासेठ (Raghubir Mahaseth ) और भारतीय राजदूत  (Indian Ambassador) मनजीव पुरी (Manjeev Puri) ने आज 26 अगस्त, 2019 को काठमांडू से सिलीगुड़ी (Kathmandu to Siliguri) के बीच चलने वाली मैत्री बस सेवा (Friendship Bus service) को हरी झंडी दिखाकर विदाई दी।

नेपाल और भारत के बीच 10 वीं बस सेवा (Bus service) काठमांडू और सिलीगुड़ी के बीच सोमवार को शुरू की गई।

काठमांडू के बाहरी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम के काठमांडू-सिलीगुड़ी बस सेवा (Bus service) को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

परिवहन मंत्री रघुबीर महासेठ और नेपाल में भारतीय राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से बस सेवा (Bus service) को हरी झंडी दिखाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, काठमांडू-काकरभिट्टा-सिलीगुड़ी बस सेवा (Bus service) प्रतिदिन संचालित होगी।

इस अवसर पर बोलते हुए महासेठ ने कहा कि रामायण और महाभारत के समय से नेपाल और भारत के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जो इस बस सेवा (Bus service) के माध्यम से और मजबूत होंगे।

सीधी बस सेवा (Bus service) से न केवल दोनों देशों के यात्री लाभान्वित होंगे, बल्कि व्यापार और पर्यटन के विस्तार में भी मदद मिलेगी।