Electronic Voting Machine

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना

नई दिल्ली, 19 दिसंबर | उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते और मार्च की शुरुआत के बीच होने की संभावना है। जानकार सूत्रों ने सोमवार को यह बात कही। सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग दिसंबर के अंतिम हफ्ते तक तिथियों की घोषणा कर सकता है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष तक अपनी नई विधानसभा का गठन करेंगे।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला हो सकता है। पंजाब में नई पैठ बनाई आम आदमी पार्टी (आप) ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है।

सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले फरवरी के दूसरे हफ्ते से मार्च की शुरुआत के बीच तिथि रख सकता है।

सूत्रों के अनुसार आयोग ने राज्य सरकारों को बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं की तिथियां तय करने से पहले उससे विमर्श करने को कहा है।

–आईएएनएस