विधानसभा चुनाव, महाराष्ट्र में 60 तथा हरियाणा में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान

Assembly _ election

The voters standing in the queue to cast their votes, at a polling booth, during the Maharashtra Assembly Election, at Haji Gulam Mohammed Azam Urdu Primary School, in Pune on October 21, 2019.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान (Polling) दर्ज किया गया है जबकि हरियाणा (Haryana) में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। मतगणना बृहस्‍पतिवार 24  अक्तूबर को होगी।

महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए आज वोट (Vote) डाले गए।

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि मतदान दोनों राज्यों में शांतिपूर्ण और सुचारु रहा। महाराष्ट्र के नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उपचुनाव(Bye-Elections)
आज 17 राज्यों में दो संसदीय सीटों और 51 विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर उपचुनाव हुए।

महाराष्‍ट्र की सतारा तथा बिहार की समस्‍तीपुर लोकसभा और 17 राज्‍यों की 51 विधानसभा सीटों (Assembly seats)  के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए।

इनमें उत्‍तर प्रदेश की 11, गुजरात की 6, बिहार और केरल की 5-5, पंजाब और असम की 4-4, सिक्किम की तीन, तमिलनाडु, राजस्‍थान और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा ओडिसा, तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पुद्दुचेरी की एक-एक सीट शामिल हैं।