Australian Prime Minister Malcolm Turnb

आस्ट्रेलिया सरकार ‘बुर्का बैन’ के समर्थन में नहीं

कैनबरा, 8 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने गुरुवार को कहा कि उनका देश ‘बुर्का बैन’ पर विचार नहीं कर रहा है। मैल्कम ने उस विवादास्पद बयान को खारिज कर दिया है, जिसके तहत वन नेशन सीनेटर पॉलीन हैन्सन ने अगले साल संसद में ऐसे कानून को आगे बढ़ाने के संकेत दिए थे। मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हैन्सन की यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल ने बुर्के पर प्रतिबंध के समर्थन की घोषणा की थी, लेकिन मैल्कम का कहना है कि उनके देश में इस तरह के प्रतिबंध को लागू नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यूरोप की प्रवासन स्थिति ऑस्ट्रेलिया से अलग है। ऑस्ट्रेलिया के सीमा सुरक्षा कार्यक्रमों का मतलब संभावित आप्रवासियों की ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने से पहले ध्यान से जांच और जनता के लिए कोई खतरा पैदा नहीं होना है।

मैल्कम के अनुसार, जाहिर है आप यूरोप में अनियंत्रित, अनियमित प्रवासन के परिणाम देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम बहुत ही उदार और दयालु राष्ट्र हैं। हमने बहुत शरणार्थियों को स्वीकार किया हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लोग अपनी सरकार से यह उम्मीद करते हैं तस्कर यहां आने के लिए यह फैसला नहीं करेंगे।” –आईएएनएस

(फाइल फोटो)