संसद की कार्यवाही में बाधा अस्वीकार्य : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर| संसद में जारी गतिरोध पर अप्रसन्नता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि ‘संसद की कार्यवाही में बाधा पूरी तरह अस्वीकार्य’ है। राष्ट्रपति ने यहां ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए सुधार’ पर डिफेंस एस्टेट लेक्चर 2016 में कहा कि जनता अपना प्रतिनिधि संसद में काम करने के लिए भेजती है, न कि हंगामा करने के लिए।

उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि संसदीय कामकाज में बाधा चलन सा हो गया है।

उन्होंने सांसदों से कहा, “अपना काम कीजिए।”

राष्ट्रपति ने कहा, “धरना किसी और जगह दिया जा सकता है।” उन्होंने सांसदों से सदन में लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)