Mohan Bhagwat

बैतूल जेल की ‘गोलवलकर’ वाली बैरक का दौरा करेंगे भागवत!

भोपाल/बैतूल, 7 फरवरी | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत मध्य प्रदेश के आठ दिवसीय प्रवास पर हैं, और इस दौरान वह बुधवार को बैतूल जिले में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। इसके साथ ही वह जिला जेल की उस बैरक में भी जा सकते हैं, जहां वर्ष 1949 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी बतौर बंदी रहे थे। कांग्रेस ने भागवत के प्रस्तावित कार्यक्रम को जेल मैनुअल के खिलाफ बताया है। भागवत सोमवार रात नियमित उड़ान से मुम्बई से भोपाल पहुंचे। उनका यहां आठ दिन का प्रवास है। मंगलवार को उन्होंने शारदा बिहार विद्यालय में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के केंद्रीय कोर समूह की बैठक में हिस्सा लिया।

हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक मोहन नागर ने सवाददाताओं को बताया, “सरसंघचालक बुधवार को बैतूल के पुलिस परेड मैदान में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में भाग लेंगे। उनका जिला जेल की बैरक नंबर एक में जाना प्रस्तावित है, उस बैरक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद वर्ष 1949 में संघ के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को तीन माह कैद में रखा गया था। भागवत के प्रस्तावित जेल बैरक भ्रमण के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है।”

भागवत के संभावित जेल भ्रमण कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जताई है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने मंगलवार बयान जारी कर कहा, “भागवत किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं और वह जिस संगठन के मुखिया हैं, उसका गठन के 91 वर्ष बाद भी पंजीयन नहीं है।”

मिश्रा का कहना है कि जेल मैनुअल में निरुद्घ कैदी, विचाराधीन कैदी के परिजनों को मुलाकात का प्रावधान है, जेल के भीतर बैरक में सिर्फ जेल विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी या न्यायालय द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही जा सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से जेल मैनुअल का पालन करते हुए भागवत को जेल व बैरक में जाने की अनुमति न देने का आग्रह किया।

भागवत के प्रस्तावित जेल भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आईएएनएस ने जिलाधिकारी शशांक मिश्रा से संपर्क किया, मगर वह उपलब्ध नहीं हुए।

इस बीच, जेल सूत्रों ने कहा है कि भागवत को व्यक्तिगत तौर पर जेल के भीतर जाने की अनुमति तो नहीं मिल सकती है, मगर जिलाधिकारी को मिले विशेष अधिकारों के तहत अन्य कोई भी व्यक्ति उनके साथ जेल के भीतर जा सकता है। संभव है कि जिलाधिकारी के साथ भागवत जेल के भीतर जाएं।

संघ पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख भागवत नौ फरवरी को होशंगाबाद के बनखेड़ी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह रविदास जयंती पर 10 फरवरी को भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित श्रम साधक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इसी तरह 11 फरवरी को भोपाल के संत हिरदाराम नगर कन्या महाविद्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘दीनदयाल उपाध्याय एक विचार’ विषय पर भागवत का संबोधन होगा। उसके बाद भागवत 12 व 13 फरवरी को उज्जैन में क्षेत्र कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे। भागवत 14 फरवरी को भोपाल से प्रस्थान कर जाएंगे।

–आईएएनएस