Scout And Guide

भोपाल से ‘ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया’ का संदेश लेकर लौटे स्काउट-गाइड

भोपाल, 6 दिसंबर| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय पश्चिम मध्य रेल (पमरे) भारत स्काउट एवं गाइड की राज्य रैली का समापन हो गया। इस रैली में हिस्सा लेने आए स्काउट एवं गाइड ‘क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया’ का संदेश लेकर लौटे। समापन कार्यक्रम में पमरे के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई खास तौर पर मौजूद रहे। भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में स्थित क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस रैली के समापन मौके पर पमरे के महाप्रबंधक पिल्लई को परंपरा के मुताबिक, स्काउटों एवं गाइडों ने गॉड-ऑफ-ऑनर दिया और रैली की थीम ‘ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया’ के अनुरूप पौधरोपण किया।

पिल्लई ने कहा, “भारत स्काउट एवं गाइड ऐसा संगठन है जो अनुशासित रहकर टीम भावना से सेवा के कार्यो का निष्पादन करता है और यह संगठन शांति तथा आपदा दोनों ही अवसरों पर सेवा कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहता है।”

स्काउट एवं गाइड के भोपाल जिला आयुक्त, संजय रस्तोगी ने बताया कि इस रैली में तीनों मडलों- जबलपुर, भोपाल व कोटा के 275 स्काउटों व गाइडों और रोवर, रेंजर शामिल हुए, जिन्होंने बेहतर अनुशासित रहकर अनेकता में एकता का परिचय दिया।

स्काउट एवं गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त राजेश अर्गल ने युवाओं से अपील की कि इस स्टेट रैली की थीम ‘ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया’ के अनुसार, पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ तथा संपन्न बनाए रखने के लिए रेल कालोनियों और स्टेशनों में जागरूकता फैलाकर समाज और राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दें।

समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि भोपाल मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि अनुशासन का दूसरा नाम ही स्काउट गाइड है। इस संगठन से जुड़ते ही सही रास्ते पर चलने व देशसेवा के गुर सीखने को मिलते हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक पिल्लई ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और इस सफल आयोजन के लिए मुख्यालय भारत स्काउट गाइड को नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। –आईएएनएस