कांग्रेस ने 55 वर्षो में किसानों के लिए क्या किए : भाजपा

नई दिल्ली, 6 सितम्बर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस से सवाल किया कि उसने विगत 55 सालों के अपने शासन में किसानों के कल्याण के लिए क्या किए? उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में राहुल गांधी ने एक रैली में किसानों की पीड़ा को नजरंदाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा, जिसके तुरंत बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जवाबी हमला किया है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “जब वे लोग सत्ता में थे तो आधी सदी तक किसानों के दर्द को समझ नहीं सके। अब अचानक उन्हें किसानों की पीड़ा याद आई है, जब वे सत्ता से बाहर हैं।”

त्रिवेदी के अनुसार, “केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकना और फसल को किसी प्रकार की क्षति होने पर क्षतिपूर्ति देने के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत शामिल हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी और उनकी सोच में एक बहुत बड़ा अंतर है।”

त्रिवेदी ने कहा, “मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने विश्व व्यापार संगठन में कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जो किसानों के हितों के खिलाफ थे। अंतर्राष्ट्रीय दबाव और आलोचना के बावजूद हमारी सरकार ने उसे उलट दिया।”

उन्होंने कहा, “जो लोग पाचास वर्षो तक किसानों के दर्द महसूस नहीं कर सके, वे अब किसानों की वकालत कर रहे हैं। यह हास्यास्पद है।”         –आईएएनएस

(फाइल फोटो)