गोवा, मणिपुर में भाजपा ने धन के बल पर सरकार बनाई : राहुल

चंडीगढ़, 16 मार्च | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पैसे के दम पर देश के तटीय राज्य गोवा तथा पूवरेत्तर के राज्य मणिपुर में सरकारें बनाईं और कांग्रेस से यह मौका छीन लिया। राहुल ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह के बाद यह टिप्पणी की।

कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा नीत गठबंधन सरकार ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली।

गोवा में पर्रिकर सरकार के पक्ष में जहां 22 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 16 वोट ही पड़े।   –आईएएनएस

(फाइल फोटो)