Rajya Sabha

भाजपा ने गुजरात से राज्य सभा की दोनो सीटें जीती, जयशंकर चुने गए

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात से राज्य सभा (Rajya Sabha) की दोनो सीटें जीत ली।

राज्यसभा (Rajya Sabha) की दो सीटें हाल ही में संसदीय चुनावों के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गईं थी।

भाजपा के उम्मीदवार . विदेश मंत्री एस जयशंकर और पार्टी के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकोर . गुजरात से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए चुन लिए गए।

जयशंकर ने गौरव पंड्या को तथा ठाकोर ने चंद्रिका चूड़ास्मा को हराया। दोनों कांग्रेस के उम्मीदवार थे।

चुनाव आयोग के अनुसार जयशंकर ने 104 मत प्राप्त किए। राज्य में भाजपा विधायकों की संखा 100 है किन्तु कांग्रेस के दो बागी तथा दो अन्य विधायकों ने भाजपा कोवोट दिया।

राज्यसभा (Rajya Sabha) के चुनाव के लिए कांग्रेस के दो बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और उनके करीबी धवलसिंह झाला ने भाजपा के लिए क्रॉस वोटिंग की। भारतीय जनजाति पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक.-एक विधायक ने भी भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया।

कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और झाला ने बाद में विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।