फिल्मों में मां का रोल निभाने वाली रीमा लागू नहीं रहीं

मुंबई, 18 मई (जनसमा)। बॉलीवुड की कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में ‘मां’ और ‘सास’ का किरदार निभाने वाली कलाकार रीमा लागू का बुधवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रीमा (59) ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में आखिरी सांस ली। उन्हें बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार उन्‍होंने रात 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। राजश्री प्रोडक्‍शन की कई फिल्‍मों में सलमान खान की मां के रूप में रीमा लागू नजर आ चुकी हैं।

रीमा का पति विवेक लागू से तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35) हैं जो फिल्म एवं थिएटर कलाकार हैं।

रीमा ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘आशिकी’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘कल हो ना हो’, ‘वास्तव’, ‘साजन’, ‘रंगीला’ और ‘क्या कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

इसके अलावा उन्‍हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के किरदारों के लिए जाना जाता है। रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रही थीं। वह फिलहाल, स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे महेश भट्ट के धारावाहिक ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं। रीमा ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने ‘घर तिघांचे हावे’, ‘चल आताप लवकार’, ‘झाले मोकले आकाश’, ‘तो एक क्षण’, ‘पुरूष बुलंद’ और ‘विथो रखूमई’ शामिल हैं।

रीमा लागू का जन्‍म 1958 में हुआ था। रीमा लागू जानीमानी मराठी एक्‍ट्रेस मंदाकनी भादभाड़े की बेटी हैं और उन्‍होंने खुद भी पुणे के एक्टिंग स्‍कूल से एक्टिंग सीखी थी। थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिंदी की कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया।

पारिवारिक सूत्रों ने संकेत दिए कि रीमा का अंतिम संस्कार गुरुवार को अंधेरी पश्चिम स्थित उनके घर के पास किया जा सकता है।

(फाइल फोटो)