ओलम्पिक की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं ब्राजील के अंतरिम राष्ट्रपति

ब्रासिलिया, 30 जुलाई | ब्राजील के अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल टेमर को विश्व में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों और खिलाड़ियों एवं पर्यटकों की मेजबान देश में होने वाली आपराधिक घटना को लेकर चिंता के बाद भी पूरा भरोसा है कि देश में होने वाले ओलम्पिक खेलों का आयोजन सफल रहेगा। ब्रासिलिया में शुक्रवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में टेमर ने कहा, “ओलम्पिक खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए हमारे पास कड़ी सुरक्षा है। हमने सेना, थल सेना, वायु सेना, संघीय पुलिस और खुफिया एजेंटों को भेज दिया है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टेमर ने कहा कि सुरक्षा यंत्र कितना प्रभावी है इसका पता इस बात से चलता है कि पिछले सप्ताह इस्लामिक स्टेट से सहानुभूति रखने वाले और अतांकवादी हमलों की साजिश करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

टेमर ने कहा कि ब्रजील ने पहले भी बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन किया है जिसमें 2014 में कराया गया फीफा विश्व कप शामिल है।

पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों में सप्ताह भर का समय बचा है और इससे पहले कई अलग-अलग देशों के प्रतिनिधिमंडल और पर्यटक यहां आने लगे हैं, लेकिन लूट, अपहरण जैसी वारदातें हर दिन यहां हो रही हैं।

टेमर ने कहा कि ओलम्पिक खेलों से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बाद भी देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वाग्रहों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खेलों के बाद लोगों के विचारों का इंतजार है।

उन्होंने कहा, “हमें ओलम्पिक के बाद विचारों का इंतजार है। ओलम्पिक की सफलता के बाद सारे लोगो देश के पक्ष में ही बयान देंगे।”

टेमर ने कहा कि , “2014 में ब्राजील विश्व कप नहीं जीत पाया था, लेकिन उसने कप के दौरान विश्व को जीत लिया था।” –आईएएनएस

फाइल फोटो