Express mail Service

इण्डिया पोस्ट ने शुरू की कुछ और देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा

इण्डिया पोस्ट (India Post) ने शुरू की कुछ और देशों के लिए ईएमएस (EMS) यानी एक्सप्रेस मेल सर्विस ।

डाक विभाग (India Post) ने बोस्निया और हर्जेगोविनिया(Bosnia and Herzegovina), ब्राजील (Brazil), इक्वाडोर (Ecuador), कजाखस्तान (Kazakhstan), लिथुआनिया (Lithuania) और उत्तरी मेसोडोनिया (North Macedonia) के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट (ईएमएस) (Express Mail Service) सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है।

आज 18 सितंबर,2019 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि  ईएमएस (EMS) यानी एक्सप्रेस मेल सर्विस (Express Mail Service) यूजरों को दस्तावेज भेजने में सहायक है और यह तेज गति से दस्तावेज भेजती है।

उपभोक्ता इंटरनेट पर भेजे गए सामान की जानकारी भी ले सकते हैं।

ईएमएस (Express Mail Service) सुविधा से इन देशों में रहने वालों लोगों के साथ सम्पर्क में मजबूती आएगी तथा व्यापार में वृद्धि होगी क्योंकि ईएमएस छोटे तथा मझौले उद्यमों के लिए लोकप्रिय माध्यम है।

इन देशों के लिए ईएमएस (Express Mail Service) सेवा देश के प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध होगी।