जम्मू में गोलाबारी जारी, 7 घायल

जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबारी से बीएसएफ जवान घायल

जम्मू, 12 मई। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अकारण गोलीबारी, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान घायल हो गए। फायरिंग की यह घटना जम्मू के अरनिया सेक्टर में सुबह 7.00 से 7.30 बजे के बीच हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया सीमा पर ट्रैक्टर से मरम्मत का काम रहे जवानों पर फायरिंग कर धमकाया। रेंजर्स ने जवानों पर कुछ बुलेट भी दागे। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी कुछ राउंड रेंजर्स के ऊपर फायर किए। भारतीय इलाके में मोर्टार के कुछ गोले भी मिले हैं। फिलहाल कोई नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वैसे इस इलाके में जब फेनसिंग बन रही थी तब भी पाकिस्तान ने कई दफा गोले बरसाए थे, लेकिन बीएसएफ जवानों ने अपनी जान पर खेलकर फेनसिंग पूरी करवाकर ही दम लिया। इससे पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर काफी हद तक लगाम लगी.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने गुरुवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में गोलाबारी की थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसके पति सहित दो अन्य घायल हो गए थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास रुक-रुक कर हो रही गोलेबारी के कारण लोगों को वहां से कहीं और ले जाने का काम शुरू किया गया है।

(फाइल फोटो)