Rajya Sabha

हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट  के लिए उपचुनाव 26 मार्च को

चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज 3 मार्च को हरियाणा (Haryana) से राज्यसभा (Rajya Sabha) की एक सीट  के लिए उपचुनाव (By election) की घोषणा की।

यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री (former Union Minister ) चौधरी बिरेन्दर सिंह (Birender Singh) द्वारा आकस्मिक इस्तीफा दिये जाने के कारण हुई है।

चौधरी बिरेन्दर सिंह 2016 से 2019 तक ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वच्छता और पेयजल के साथ-साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री भी थे।

राज्यसभा (Rajya Sabha) की एक सीट  के लिए उपचुनाव 26 मार्च को होगा।

सिंह का कार्यकाल पहले अगस्त, 2020 को समाप्त होना था, लेकिन उन्होंने इस वर्ष 20 जनवरी को इस्तीफा दे दिया।

मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद 26 मार्च की शाम को मतगणना भी होगी।

निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि हरियाणा की उपरोक्त रिक्ति को भरने के सम्बंध में राज्य सभा (Rajya Sabha) के लिए उपचुनाव कराया जाए। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है : –

क्र.स. कार्यक्रम दिनांक
अधिसूचना जारी होने की तिथि 06 मार्च, 2020 (शुक्रवार)
नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2020  (शुक्रवार)
नामांकन की जांच 16 मार्च, 2020  (सोमवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18  मार्च, 2020   (बुधवार)
मतदान तिथि 26  मार्च, 2020 ( गुरुवार)
मतदान का समय 09:00 प्रातः से 4 बजे शाम
मतगणना 26  मार्च, 2020  (गुरुवार)

को 5 बजे तक

जिस तिथि से पहले चुनाव सम्पन्न होना है 30  मार्च, 2020  (सोमवार)