छत्तीसगढ़ : सिटी बस से घटी शहरों से गांवों की दूरी

रायपुर, 28 नवम्बर (जस)। छत्तीसगढ़ के गांव सिटी बसों के जरिए तेजी से शहरों और कस्बों से जुड़ रहे हैं। सिटी बसों ने गांववालों को आवागमन का न केवल सस्ता और सुलभ साधन मुहैया कराया है, बल्कि उनके जीवन की गति भी बढ़ा दी है। इसने शहर और गांव को पास ला दिया है।

हमर छत्तीसगढ़ योजना में राजधानी रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आए दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार ग्राम पंचायत के सेवा सहकारी समिति के सदस्य बलीराम मोरे का कहना है कि जब से गांव तक सिटी बस पहुँचने लगी है, क्षेत्रवासियों को आने-जाने में बड़ी सहूलियत हो रही है। दंतेवाड़ा जिले में सिटी बस छिन्दनार एवं उसके आसपास के सभी गांवों मुस्तलनार, सालानार, दरलापार, पौरनार, नदीपार, छोटे कटका और चेरपाल तक जाती है। वे बताते हैं कि दन्तेवाड़ा से 28 किलोमीटर दूर होने की वजह से ग्रामवासियों को जिला मुख्यालय आने-जाने में बहुत दिक्कत होती थी। जरूरी सामान खरीदने से लेकर इलाज और उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधा दंतेवाड़ा में ही थी।

छिंदनार सेवा सहकारी समिति के सदस्य बलीराम मोरे बताते हैं कि गांव में जब से सिटी बस चलने लगी है, तब से छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में बहुत सहूलियत हो रही है। ऐसा लगता है जैसे गांव से शहर की दूरी कम हो गई है। बस में केवल 20 रूपए देकर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा तक आना-जाना हो जाता है। वे कहते हैं कि सिटी बस से खासतौर से गरीब और मध्यम वर्ग को काफी राहत मिली है। बस सुविधा नहीं होने से 28-30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय आने-जाने में बहुत तकलीफ होती थी। सिटी बस ने गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़कर आम जनता और प्रशासन को और करीब ला दिया है।