अब छत्तीसगढ़ में भी होगा एल ई डी लाइट्स का निर्माण

रायपुर, 7 सितम्बर (जस)। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने मंगलवार को मेक इन छत्तीसगढ़ के तहत प्रदेश की पहली एल ई डी लाइट्स विनिर्माण इकाई का शुभारम्भ किया। निजी क्षेत्र की इस विनिर्माण इकाई के शुरू होने पर अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य इस इकाई के शुरू होने से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में रोज़ नई नई खोज हो रही है इसी के तहत ऊर्जा के क्षेत्र में  नई तकनीक के तहत  एल ई डी लाइट्स का आविष्कार हुआ है। एल ई डी के उपयोग से बिजली के बिल में भारी कमी दर्ज की गयी है जिससे बिजली की बचत भी हो रही है।

अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि यहाँ उत्पादित ऊर्जा से अनेक राज्य भी रौशन हो रहे हैं। देश के कई राज्य आज भी ऊर्जा की कमी से प्रभावित हैं। कम उत्पादन में भी अधिक से अधिक लोगों के लिए  बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एल ई डी एक बेहतर विकल्प है . उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी की भी यही मंशा है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति तक बिजली पहुंचे इसलिए उन्होंने देश वासियों से अपील की एल ई डी लाइट्स का इस्तेमाल करें।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के उद्यमियों में इतनी काबिलियत है कि वो विश्व स्तर के उद्यमियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं। राज्य शासन द्वारा इसके लिए उद्यमियों को विभिन्न उद्योगों और विनिर्माण इकाइयों की स्थापना करने के लिए अनेक सुविधाएँ दी जा रही हैं उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है कि यहाँ ऊर्जा का सरप्लस उत्पादन हो रहा है लेकिन सोलर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक माध्यम भी अपनाये जा रहे हैं  ताकि ऊर्जा की कमी को दूर किया जा सके।