छग: किसानों को अनुदान पर पर दिए जाएंगे डेढ़ हजार सोलर सिंचाई पम्प

रायपुर, 03 अप्रैल (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार को प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत करते हुए बस्तर जिले के ग्राम तितिरगांव (विकासखण्ड-जगदलपुर) के समाधान शिविर में शामिल हुए। डॉ. सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर जिले में सौर सुजला योजना के अन्तर्गत किसानों को अनुदान पर डेढ़ हजार सोलर सिंचाई पम्प प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोचिया बंदी हो गई है और अब कहीं भी अवैध शराब नहीं बिकेगी। गली-गली में दिखने वाले कोचिए अब नहीं दिखेंगे।

उन्होंने ग्रामीणों के आग्रह पर इस क्लस्टर की सभी आठ ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल के लिए सोलर पम्प स्वीकृत करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि सौर ऊर्जा पर आधारित इन पंपों की स्थापना में  दो करोड़ 12 लाख रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने शिविर में ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास की मांग किए जाने पर इस योजना में आवास निर्माण का लक्ष्य बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शिविर में ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों पर विभागों द्वारा की गई कार्रवाई का भी अवलोकन किया।

डॉ. रमन सिंह ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां आठ ग्राम पंचायतों के इस क्लस्टर के 3200 से अधिक आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। आवेदनों पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी जनता को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के माध्यम से दो वक्त के भरपेट भोजन का इंतजाम किया है। अब जनता जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क उपचार की सीमा 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गयी है।