राजस्थान में शुरू हुई पहली स्मार्ट अंडरग्राउंड पार्किंग

जयपुर, 03 अप्रैल। राजस्थान की पहली स्मार्ट अंडरग्राउंड पार्किंग का लोकार्पण रविवार को स्मार्ट सिटी उदयपुर के नगर निगम परिसर में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। पार्किंग शुल्क की पहली पर्ची भी कटारिया ने कटाई और अपनी कार को पार्किंग स्थल में लेकर गए।

करीब साढ़े चौदह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भूमिगत पार्किंग से उदयपुर शहर में पार्किंग की समस्या के निवारण में काफी हद तक सफलता मिलेगी। इसमें दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने एवं इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शुमार होने लायक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही।

शहर में हो रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि चौतरफा विकास कार्यों से शहर का कायापलट हो गया है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, ईएसआई हॉस्पीटल, खेलगांव, साइंस पार्क, बर्ड पार्क, सज्जनगढ़ पर म्यूजियम, नीमजमाता रोप वे, वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी जैसे कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर दुनिया के नक्शे पर छा रहा है।

अमृत योजना के 274 करोड़, स्मार्ट सिटी के 12 करोड़, यूआईटी व नगर निगम के बजट आदि को जोड़ कर उन्होंने कहा कि शहर में पांच साल के विकास के लिए पांच हजार करोड़ का बजट है जिसका उपयोग कर सब कार्य करवाए जा रहे। उन्होंने शहरवासियों से उदयपुर को ओडीएफ करने की अपील की।