प्रधानमंत्री की योजनाओं से परिवर्तन का नया दौर शुरू हुआ : रमन

रायपुर, 06 सितंबर (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-धन योजना, मुद्रा योजना और गरीबों के लिए रसोई गैस कनेक्शन की उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के जरिए जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन का एक नया दौर शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नदी-नालों और एनीकटों के किनारे किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने के लिए तीन वर्ष में 50 हजार सौर ऊर्जा पम्प (सोलर पम्प) वितरित करने का निर्णय लिया है और इस पर अमल भी शुरू हो गया है।

डॉ. रमन सिंह ने सोमवार शाम जिला मुख्यालय रायगढ़ में 127 करोड़ 25 लाख रूपए के 68 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए एक विशाल आम सभा में जनता को यह जानकारी दी।

आम सभा में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रायगढ़ जिले में गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए चल रहे अभियान की जमकर तारीफ की। उन्होंने इसमें पंच-सरपंचों की भागीदारी का भी जिक्र किया और स्वच्छता के इस जनआंदोलन में सराहनीय योगदान देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई घरों के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरूआत की है। छत्तीसगढ़ में भी इसकी शुरूआत हो गई है। इस योजना के तहत राज्य में दो वर्ष के भीतर 25 लाख परिवारों को मात्र दो सौ रूपए के हितग्राही अंशदान पर निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला सिलेण्डर मुफ्त किया जा रहा है।