छत्तीसगढ़ को साक्षरता का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर, 08 सितम्बर (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आठ सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ को साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ तीन वर्ष के भीतर राज्य को दूसरी बार साक्षरता का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है, जो हम सब के लिए गर्व का विषय है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आठ सितम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप उनके हाथों राज्य के लिए यह पुरस्कार ग्रहण करेेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर राज्य के रूप में एक नई पहचान दिलाने के लिए सभी लोगों से साक्षर भारत अभियान में सक्रिय सहयोग का आव्हान किया है।