Chief Minister Kejriwal cornered over misbehavior with Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरा

नई दिल्ली, 22 मई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरा जबकि डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने शराब नीति एवं मनीष सिसोदिया की बेल के संदर्भ में दिल्ली न्यायालय की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कर जमकर निशाना साधा।

आज बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अबकी बार 400 पार भाजपा का नहीं, बल्कि देशवासियों का नारा बन चुका है।

सावंत ने कहा कि मैं दिल्ली में 3 दिन से पार्टी का प्रचार का रहा हूँ और लोग एक ही सवाल पूछ रहे है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल के साथ हुए प्रकरण पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? वह चुप क्यों हैं?

सावंत ने कहा कि जब स्वाति मालीवाल के साथ उत्पीड़न हुआ, तब अगले ही दिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह प्रेस वार्ता करते हैं और मुख्यमंत्री आवास पर घटी उत्पीड़न की घटना को स्वीकार करते है। साथ ही, 3 दिन के भीतर मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा कार्रवाई का आश्वासन भी देते हैं। लेकिन 3 दिन बाद केजरीवाल अपने पूर्व पीए बिभव कुमार को अपनी सरकारी गाड़ी से दिल्ली से लखनऊ लेकर जाते है।

अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी फुटेज डिलीट करना और पूर्व पीए को छिपा कर रखना बिभव कुमार की संलिप्तता को साफ दर्शाता है।

गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी इंडी गठबंधन की घटक दल है। इंडी गठबंधन की एक नेता “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा देती हैं, मगर महिला सांसद के ऊपर हुए उत्पीड़न पर चुप्पी साधे क्यों बैठी हैं?

शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के दो मंत्री जेल के अंदर हैं। आम आदमी पार्टी ने गोवा, पंजाब और गुजरात चुनाव में शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल किया, इसलिए अब लोगों को उनपर भरोसा नहीं रहा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के बाहर से आया हर एक व्यक्ति दिल्ली आकर दिल्लीवासियों की वेदना को महसूस कर सकता है। केजरीवाल दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगवाने का दावा करते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री आवास के एक चप्पे का भी पूरा सीसीटीवी फुटेज नहीं दे पा रहे हैं। उनकी कथनी और करनी में कितना बदलाव हो सकता है इससे यह साबित होता है। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल बेल पर बाहर आने के बाद अपने केस के बारे में बयान देकर न्यायालय के आदेश की लगातार अवमानना कर रहे हैं।