Raghuvar Das

15 लाख परिवारों को चूल्हा-गैस मुफ्त दिया झारखण्ड में

झारखण्ड में 15 लाख परिवारों को मुफ्त में चूल्हा और गैस देने का काम किया है। अब झारखण्ड में सभी गरीब आदिवासीए अनुसूचित जातिए पिछड़ाए अत्यंत पिछड़ा जाति को चूल्हा और गैस मुफ्त में दिया जायेगा।

यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी  और कहा कि इस वर्ष 2018 तक राज्य के 30 लाख घर तक रौशनी पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। जो गांव पहाड़ों पर है वहां सोलर के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है।

उक्त बातें मुख्यमंत्री ने सोमवार को चंदनकियारी में आयोजित स्व पार्वती चरण महतो के जयन्ती के अवसर पर विकास मेला को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य ग्रामीणों के द्वारा ही किया जाएगा इसके लिए ग्राम विकास समिति का गठन किया जा रहा है। इस समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य महिलाए युवा एवं जनप्रतिनिधि ही होंगे। गांव के विकास की रणनीति ग्रामीण ही तय करेंगे।

रघुवर दास ने  कहा कि अप्रैल महिने से विकास की राशि सीधे समिति को दीजाएगी। गांव के विकास के लिए ग्रामीण अपना श्रम दान करे।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड को 5 वर्ष के अंदर पर्यटन राज्य के रूप में जाना जायेगा। रजरप्पा, देवघर सहित अन्य पर्यटन स्थल को विकसित किया जा रहा है।