CCTV_Trains

ट्रेनों में क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न (सीसीटीवी) कैमरे लगाने का निर्णय

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ट्रेनों (Trains)  में क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न (Closed Circuit Television) (सीसीटीवी) (CCTV)  कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है।

अब तक, लगभग 114 मेनलाइन ट्रेनों, 88 इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) रेक और 4 मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) रेक में 2,000 से अधिक कोचों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV) उपलब्ध कराए गए हैं।

रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

Image : Courtesy YouTube

गोयल ने कहा कि अगले 12 वर्षों में रेलवे (Railways) के आधुनिकीकरण के लिए 50 लाख करोड़ रूपये निवेश की आवश्‍यकता है लेकिन निवेश के लिए बजट नहीं होने के कारण सरकार इसे पूरा नहीं कर पा रही है।

गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) का निजीकरण नहीं किया जायेगा।

राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए रेलवे का वाणिज्यिकरण किया जा रहा है।