हरियाणा में कॉलेजों को मिलेगी मुफ्त वाई-फाई सुविधा

चंडीगढ़, 15 दिसम्बर | हरियाणा के सभी सरकारी कॉलेजों को मुफ्त वाई-फाई परिसर बनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों को मुफ्त रिलायंस जियो वाई-फाई परिसर बनाया जाएगा।

मंत्री ने कहा, “सभी सरकारी कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई के लिए रिलायंस जियो सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं या छोटे सेल स्थापित करेगा।”

शर्मा ने कहा, “सभी सरकारी कॉलेजों में शुरुआती प्रस्ताव के रूप में रिलायंस जियो 20 एमबी हर दिन सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को साल भर इस्तेमाल के लिए देगा। रिलायंस जियो भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी आपत्तिजनक वेबसाइटों को भी अवरुद्ध रखेगा।”

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को वाई-फाई के उपकरणों के लिए उचित जगह और सुरक्षा देने के निर्देश दिए गए है। वे उपकरणों को विद्युत की आपूर्ति भी करेंगे।

शर्मा ने कहा कि इससे आने वाले बिजली शुल्क का भुगतान रिलायंस जियो करेगा। –आईएएनएस