violent clashes

भारत और चीन के बीच हिंसक झड़पों में एक कमांडर और 20 सैनिक शहीद

नई दिल्ली,16 जून। लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी (Galwan valley) में भारत और चीन (India China) के सैनिकों के बीच सोमवार देर शाम हुई हिंसक झड़पों (violent clashes ) में एक भारतीय कमांडर और 20 सैनिक शहीद हो गए।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार झड़फ चीन के 43 सैनिक मारे गए हैं।

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलतबेग ओल्डी में भारतीय और चीनी सेना (Indian and Chinese Army) के बीच तनाव चल रहा है।

सेना की विज्ञप्ति में कहा गया है कि गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया जारी है लेकिन इसी दौरान हिंसक झड़पों (violent clashes ) में दोनों पक्षों के सैनिक हताहत हुए हैं।

सेना ने कहा है कि स्थिति को गंभीर होने से रोकने के लिए दोनों पक्षों के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी इस समय बातचीत कर रहे हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को इस बारे में जानकारी दी।

सोमवार देर शाम पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों के साथ हिंसक आमने-सामने की लड़ाई ( violent clashes) में एक कर्नल रैंक के सैन्य अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए।

दिन में एक बयान में, चीनी विदेश मंत्रालय और पीएलए के पश्चिमी कमांड ने भारतीय सैनिकों को सीमा संघर्ष शुरू करने के लिए दोषी ठहराया था। इसने दावा किया था कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर ली, पीएलए सैनिकों को उकसाया और उन पर हमला किया। भारत का तीव्र खंडन इसके तुरंत बाद हुआ।

हिंसक झड़पों (violent clashes )पर अपनी पहली टिप्पणी में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि हिंसक सामना (violent clashes) “चीनी पक्ष द्वारा एकतरफा रूप से यथास्थिति को बदलने के प्रयास के परिणामस्वरूप हुआ”।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने सीमा की स्थिति पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, “दोनों पक्षों को हताहतों का सामना करना पड़ा, उच्च स्तर पर समझौते का चीनी पक्ष ने निष्ठापूर्वक पालन किया।”

श्रीवास्तव ने कहा “हम सीमा क्षेत्रों में शांति और शांति के रखरखाव और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के बारे में दृढ़ता से आश्वस्त हैं। साथ ही, हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए भी दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। ”

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार एलएसी(LAC)  के साथ, दोनों सेनाओं के  कमांडरों, कारू-बेस मुख्यालय-3 इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल अभिजीत बापट और उनके चीनी समकक्ष ने तनाव को रोकने के लिए संघर्ष स्थल पर बातचीत की। यह स्पष्ट नहीं है कि कोई प्रगति हुई थी या नहीं।

लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी तट पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प (violent clashes) के बाद पिछले महीने शुरू हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोनों देशों ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से हफ्तों तक बातचीत की है। सैनिकों ने तब मारपीट की, एक दूसरे पर पत्थर फेंके। 250 लोगों इसमें घायल हुए थे।

चीन सरकार के समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार की घटना के बारे में अपनी रिपोर्ट में  दावा किया भारतीय सैनिकों ने झड़प की शुरुआत की। वे चीनी क्षेत्र में घुस आए और सैनिकों पर हमला कर दिया।