Confidence in Modi, BJP gets 370 in Lok Sabha elections, NDA crosses 400

मोदी को भरोसा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370, एनडीए 400 पार

नई दिल्ली, 05 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में लोग बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें देंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी वापसी का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं’ है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहाकि गठबंधन का गठबंधन गलत हो गया। ‘कांग्रेस का भरोसा हमेशा एक ही परिवार पर रहा है। ‘ ‘यह नेहरू जी की सोच थी कि भारतीय धीमे काम करने वाले होते हैं। कांग्रेस ने भारत की जनता को कमतर आंका। ‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, यह मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि देश ने परिवारवाद का दंश झेला है और कांग्रेस को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। स्थिति यह है कि (मल्लिकार्जुन) खड़गे इस सदन से उस सदन (राज्यसभा) में चले गए हैं, और गुलाम नबी आज़ाद पार्टी से बाहर हो गए हैं। वे सभी परिवारवाद के शिकार हो गये।

‘धन्यवाद प्रस्ताव’ पर पीएम मोदी का जवाब, कहा- बार-बार एक उत्पाद लॉन्च करने की कोशिश में कांग्रेस की दुकान बंद होने की कगार पर है।

पीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए वंशवाद की राजनीति पर हमला बोला. इस बीच, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम और अन्य अल्पसंख्यक वर्ग के धार्मिक नेता 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था और उनसे आज सदन में प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान उपस्थित रहने को कहा। इससे पहले 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मंत्री के साथ बैठक की थी।

‘कांग्रेस शासन के दौरान मूल्य वृद्धि हमेशा होती थी; पीएम मोदी ने कहा, महामारी और युद्ध के बावजूद हमने इसे लगातार नियंत्रण में रखा है।

पीएम ने कहा, ‘हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट थे- ‘मेहंगाई मार गई’ और ‘मेहंगाई डायन खाये जात है’. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासन काल में आए थे। उन्होंने सवाल किया – आप महंगी आइसक्रीम खा सकते हैं लेकिन आप महंगाई का रोना क्यों रोते हैं?’

पीएम ने कहा कि ‘स्टार्टअप, डिजिटल निर्माता, यूनिकॉर्न, गिग इकॉनमी – ये नए भारत की नई शब्दावली हैं। ‘आज भारत एक अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्था है।’

‘पिछले दशक में बुनियादी ढांचे का बजट बढ़कर 44 लाख करोड़ हुआ’, पहली बार मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया गया है’, पीएम मोदी ने कहा।

‘पहले महिलाओं से कहा जाता था कि समय हो गया है, शादी कब है; अब उन्होंने बताया कि वे पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को कितनी अच्छी तरह प्रबंधित करती हैं,’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘अमृत काल’ में महिलाओं के लिए चीजें कितनी बदल गई हैं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए पीएम मोदी के लोकसभा में प्रवेश करते ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगे।