मतगणना

अजमेर, अलवर और माण्डलगढ़ की मतगणना 1 फरवरी को

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा कि राज्य के दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव सोमवार को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में अंतिम रूप में प्राप्त सूचना के अनुसार सायं 6 बजे तक  राजस्थान के अजमेर में 65.20, अलवर में 61.86 और मांडलगढ़ में लगभग 78.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीनो निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 1 फरवरी को होगी और प्रत्येक राउंड की मतगणना की सूचना विभाग की वेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि यह सूचना सीधे मतगणना स्थल से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपलोड की जाएगी।

भगत ने बताया कि बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 4 हजार से ज्यादा मतदान  केन्द्र बनाए गए थे, जिन पर सोमवार को प्रातः 8 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया था। शुरूआत में मतदान की गति जरूर थोड़ी धीमी रही लेकिन ज्यों-ज्यों धूप खिलती गई, मतदान भी बढ़ता चला गया।

उल्लेखनीय है कि अजमेर संसदीय सीट पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 68.65 प्रतिशत, अलवर में 65.50 प्रतिशत और 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मांडलगढ़ में 82 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के साथ ही तीनों सीटों पर 42 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियाें मेें बंद हो गया। इन सभी सीटों के लिए मतगणना 1 फरवरी को की जाएगी और 3 फरवरी तक निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।