COVID-19

भारत में COVID-19 से मौत का आंकड़ा 17 तक पहुंचा, 724 लोग संक्रमित

भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से मौत का आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है 724 लोग अब तक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 09ः15 बजे तक जारी आँकड़ों के अनुसार COVID-19 संक्रमित लोगों में 677 भारतीय और 47 विदेशी हैं।

देश में अब कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों की सबसे अधिक संख्या 129 केरल में है जबकि महाराष्ट्र  में 127 ,  कर्नाटका में 55 मामले हैं। दिल्ली में 35 लोग संक्रमित हैं।

आज तालाबंदी या लाॅकडाउन का 4था दिन है। मंगलवार, 24 मार्च, को भारत सरकार ने पूर्ण रूप से देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 (COVID-19) से भविष्य में होने वाला असर और उस पर क़ाबू पाने में भारत (India) जैसे घनी आबादी वाले देशों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी।

अगर दुनिया की बात करें तो विश्व स्तर पर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 24,057 तक पहुंच गई है।

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद की विशेष प्रक्रिया के तहत काम कर रहे 42 मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक दल ने कहा है, “बिना किसी अपवाद के, हर एक व्यक्ति को जीवनरक्षक सहायता पाने का अधिकार हासिल है और इस अधिकार को सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी देशों की सरकारों की है.”

इन मानवाधिकार विशेषज्ञों का कहना है कि संसाधनों या बीमा योजनाओं की क़िल्लत को बहाना बनाकर मरीज़ों के किसी भी समूह के ख़िलाफ़ किसी भी तरह से और कभी भी भेदभाव नहीं किया जा सकता, “स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का अधिकार सभी को हासिल है.”