covid-19 global

covid-19 global: दुनिया भर में अब तक 16 करोड 22 लाख संक्रमित

covid-19 global: दुनिया भर में कोविड-19 (covid-19) से अब तक 16 करोड 21 लाख 77 हजार 376 लोग संक्रमित होचुके हैं और 33 लाख 64 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में 11 मई तक एक अरब 26 करोड़ 41 लाख 64 हजार 553 लोगों की वैक्सीन लग चुकी है या उनका टीकाकरण हो चुका है।

कोरोना (covid-19) संक्रमण के ग्लोबल हालात देखें तो सबसे अधिक मामले अब भारत में ही आ रहे हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 16 मई को भारत (India) में जहां 3,11,170 मामले सामने आए वहीं अमरीका में 40,431, ब्राजील में 85,536, फ्रांस में 15,685, टर्की में 11,472, रूस में 8,556 और ब्रिटेन में 2027 मामले ही सामने आए हैं।

आंकड़े बताते हैं कि इस समय भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है।