covid-19

COVID-19 updates: कोरोना के कुल मामलों में निरंतर गिरावट

COVID-19 updates: भारत में कोरोना (covid-19 in India) के कुल मामलों में निरंतर गिरावट देखी जारही है किन्तु अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.05 करोड़ तक पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 1.52 लाख से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 जनवरी को तड़के 1ः12 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,01,78,883 हो गई है और इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,08,261 रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 5लाख 43 हजार 659 हो गई है और अब तक कोरोना से 1 लाख 52 हजार 130 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में 15,151 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 176 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में 16,801 एक व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

हालांकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लेकिन मामले घट अवश्य रहे हैं।

कोरोना (covid-19) संक्रमण के मामलों की राज्यों बात करें तो सबसे अधिक मामले केरल (Kerala) से आ रहे हैं जहां बीते 24 घंटे में 5624 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (Maharashtra) हैं जहाँ 3145 लोगों के संक्रमण के नए मामले देखे गए हैं और 45 लोगों की मौत हो गई है।

अगर बीते 24 घंटे में देश के 500 से अधिक संक्रमण वाले राज्यों की सूची देखें तो कर्नाटक में 708, पश्चिमी बंगाल में 623, तमिलनाडु में 621, गुजरात में 535, छत्तीसगढ़ में 521 लोग संक्रमित हुए हैं।

आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पता लगेगा कि देश में केवल 2 राज्य मिजोरम और अरुणाचल ऐसे हैं जहां बीते 24 घंटे में कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन अन्य सभी राज्य में कोरोना केनए केस सामने आए हैं।

नीचे सूची दी जा रही है जिसमें कोरोना के बारे में राज्यवार स्थिति को आप देख सकते हैं:

covid-19