covid-19

covid-19 updates: कोरोना के मामले घटकर 3.29 लाख तक आए

covid-19 updates:  देश के कुछ राज्यों में जारी लॉकडाउन का असर दिख रहा है और बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले घटकर तीन लाख 29 हजार तक आ गए हैं। हालांकि यह मामूली गिरावट है किन्तु कुछ राहत पहुंचाने वाली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 मई 2021 को पूर्वाह्न 12ः25 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (corona India) के सक्रिय मामलों की संख्या 37 लाख 10 हजार 896 हो गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना (covid-19) से 3877 लोगों की मौत हुई है और 3,29,379 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 50 हजार 25 हो गई है।

देश में बीते 24 घंटों में 3,55,745 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना (covid-19)के नए मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे में घटकर 37,236 रह गए हैं और यह लाॅकडाउन का शानदार असर है। वहां पर 549 लोगों की बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई है जबकि स्वस्थ होने वालों की तादाद संक्रमित को से दुगनी है।

देश में दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां बीते 24 घंटे में 39,305 नए मामले सामने आए हैं और 596 लोगों की मौत हुई है।

देश में सबसे अधिक मौतें बीते 24 घंटे में कर्नाटक में ही हुई है।

केरल में बीते 24 घंटे में 27,487 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई है ।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 21,277 नए मामले सामने आए हो और 278 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक 30 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

कोरोना (covid-19) से गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 1026 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। गौतम बुद्ध नगर में कुल 59, 924 हो गई है और मरने वालों की संख्या 327 तक पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में दिल्ली (Delhi)  में कोरोना के मामले 12,651 नए सामने आए हैं। तीन दिनों से नए मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जारही है। दिल्ली में अब तक 19,663 मौतें हो चुकी है जबकि बीते 24 घंटे में 319 लोग कोरोना के कारण जीवन से हाथ धो बैठे हैं।

कोरोना (covid-19) के ताजा आंकड़े जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/