covid-19

covid-19 updates: कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 हज़ार पार

covid-19 updates: भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 4 हज़ार पार कर गया है। देश में कोरोना से अब तक 2 लाख 38 हजार 265 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 8 मई पूर्वान्ह 12ः 22 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना (covid-19 India) के 4 लाख 1 हजार 228 नए मामले सामने आए और 4191 लोगों की कोरोनावायरस (covid-19) से मौत हो गई है।

कोरोना (covid-19) से देश में अब तक 2 करोड़ 18 लाख 86 हजार 611 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि बीते 24 घंटे में 3 लाख 19 हजार 469 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक केवल 16 करोड़ पचास लाख लोगों का ही टीकाकरण हुआ है।

कोविड-19 के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) ही आए हैं जहां 54,022 लोग संक्रमित पाए गए और 898 लोगों की मौत हुई है।

दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां 48781 नए मामले सामने आए और 592 लोगों की मौत हुई है।

देश में तीसरे स्थान पर केरल है, जहां से 38,460 मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश (UP) से कोरोना के 27,763 नए मामले सामने आए और 372 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मौत 31, कानपुर नगर में हुई है जबकि दूसरे स्थान पर लखनऊ है जहां 25 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में गौतम बुद्ध नगर से कोरोना के 1287 मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हुई है। यहां पर स्वस्थ होने वालों की संख्या 1105 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे कम 14 मामले कौशाम्बी जिले से आए हैं और वहां 3 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP) में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें कासगंज, फतेहपुर, संत कबीर नगर, मऊ, फिरोजाबाद, संभल, ईटाह, शामली, कुशीनगर, बदायूं, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद ऐसे जिले है जहां सौभाग्य से किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है।

कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19,832 नए मामले सामने आए 341 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान की बात करें तो वहां से बीते 24 घंटे में 18231 नए मामले सामने आए और 164 लोगों की मौत हुई है।

देश में लद्दाख एक मात्र ऐसा केन्द्र शासित प्रदेश रा है जहां से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना (covid-19) के ताजा मामले जानने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें: